Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बीच सड़क पर कोल्ड्रिंक की बोतल में शराब पी रही लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा ? जानें पूरा सच

0 553

फैक्ट चेक: बीच सड़क पर कोल्ड्रिंक की बोतल में शराब पी रही लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा ? जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में बैठकर कोल्ड्रिंक की बोतल में शराब पी रही कुछ लड़कियों को एक एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया। इसके बाद लड़कियों ने कथित तौर पर नशे की हालत में धुत पुलिसकर्मी के साथ दुव्यवहार कर उन्हें रिश्वत देने की बात कह रहीं हैं। बता दें कि इस दौरान पुलिस कर्मी ने लड़कियों को समझाने का प्रयास किया, साथ ही लड़कियों से उनकी माता-पिता की बात कराने को भी कहा।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नशे की हालत में धुत लड़कियों ने पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया जिसके बाद  लड़कियों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की और उन्हें रिश्वत तक देने की बात कही।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘कोल्डड्रिंक में शराब पी रही पापा की परियों को पुलिस ने पकडा .. फिर उसके बाद देखिए क्या हुआ हंगामा पुलिस अंकल बेचारे अब क्या करें आप ही बताइये पहले वाले पापा होते तो ऐसा न होता , सुधर जाओ पापा जी परियां अपने आप सुधर जायेगीं ‘ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो है।

वायरल वीडियो को देखकर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें उक्त वीडियो ट्विटर पर ajaychauhan41 नामक यूजर की प्रोफाइल पर अप्रैल 10, 2023 को किए गए एक पोस्ट में मिला। पोस्ट में उक्त वीडियो को वायरल दावे के साथ ही अपलोड किया गया है। ट्विटर पर मिले पोस्ट की थोड़ी तफ्तीश करने पर हमने पाया कि इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर एक यूट्यूब लिंक को अपलोड कर वायरल वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है।   

 

 

इसके बाद हमने यूट्यूब वाले लिंक को में वायरल वीडियो को पूरा देखा। लिंक में दिए गए वीडियो को देखने पर हमने जाना कि वायरल वीडियो का यूट्यूब पर एक लम्बा वर्जन अपलोड किया गया है। हालांकि यूट्यूब पर मिले वीडियो में कहीं भी इसे स्क्रिप्टेड नहीं बताया है।

इसलिए मामले की तह तक जाने के लिए हमने गूगल पर वायरल वीडियो को कुछ अन्य कीफ्रेम्स के साथ खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो Hulchul Tv नामक फेसबुक पेज पर अप्रैल 06,2023 को अपलोड किए गए एक पोस्ट में मिला। यहाँ बताया गया है कि वायरल वीडियो Amar Kataria की फेसबुक वाल से कॉपी किया गया है। इसके साथ ही पोस्ट में Amar Kataria के पोस्ट का लिंक भी दिया गया है।

इसके बाद हमें वायरल वीडियो अमर कटारिया के फेसबुक प्रोफाइल पर मिला, जिसे अप्रैल 04, 2023 को अपलोड किया गया था। यहाँ दिए गए कैप्शन से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि काल्पनिक है।

प्राप्त फेसबुक पोस्ट में वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, शराब के नशे में हॉस्टल की लड़कियां पकड़ी पुलिस ने। यह वीडियो सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गई है इसका वास्तिवका से कोई तालुक नहीं है इस वीडियो में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार है और यह वीडियो स्क्रिप्टेड है |’  बता दें कि अमर कटारिया के फेसबुक पेज ऐसे स्क्रिप्टेड कई अन्य वीडियोस को भी देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि समाज में जागरूकता के लिए यह स्क्रिप्टेड वीडियो बनाया गया था।