हरियाणा: बीती रात अम्बाला में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 20 लोग घायल है. घटना के बाद सभी घायलों को अम्बाला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जहां एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. बता दें कि बस यात्री माता वैष्णों देवी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.
हरियाणा | अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं: डॉ. कौशल कुमार, सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट pic.twitter.com/pMkLUMilm7
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 24, 2024
डॉ. कौशल कुमार (सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट) ने कहा, “बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. टेंपो ट्रैवलर में एक ही परिवार के करीब 25-30 लोग सवार होकर माता वैष्णो देवी जा रहे थे. घायलों का इलाज चल रहा है.”
पुलिस के अनुसार यूपी के बुलंदशहर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए मिनी बस से जा रहे थे. हादसे में बाल बाल बचे अन्य लोगों ने बताया कि उनकी मिनी बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था. जिस वजह से मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस घटना में जिन 7 लोगों को मौत हुई है वो सभी एक ही परिवार के थे. पुलिस के अनुसार घटना में घायल तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है.