नई दिल्ली: WhatsApp के नए फीचर का ऐलान हो गया है. Meta ने WhatsApp के नए फीचर “Chat Lock” का ऐलान कर यूजर्स को खुश कर दिया है. यूजर्स को इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था.
लंबे इंतजार के बाद META ने WhatsApp में आखिरकार चैट लॉक का फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं. इसके बाद अगर आपका स्मार्टफोन किसी के हाथ लग भी गया, तो दूसरा यूजर्स आपकी पर्सनल चैट्स बिना आपकी मर्जी ने नहीं पढ़ सकेगा. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा.
ये फीचर फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक के साथ भी काम करता है. यानी अगर आपने किसी चैट को लॉक कर दिया है, तो उसे ओपन करने के लिए पिन, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करना होगा. जैसे ही आप किसी चैट को लॉक करते हैं वॉट्सऐप उस कन्वर्शेसन में मौजूद कंटेंट्स को चैट नोटिफिकेशन से भी हाइड कर देता है.
यदि आपको Chat Lock फीचर का इस्तेमाल करना है तो आपको चैट इन्फो सेक्शन में जाने के बाद नया Chat Lock फीचर इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा. नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- वॉट्सऐप को लेटेस्ट बीटा वर्जन पर अपडेट करें.
- इसके बाद ऐप ओपेन करें और वह चैट विंडो ओपेन करें, जिसे लॉक करना चाहते हैं.
- इस विंडो में सबसे ऊपर दिख रहे कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करने के बाद Chat Lock का विकल्प नीचे स्क्रॉल करने पर दिखेगा.
- आखिर में आप ‘Lock this chat with fingerprint’ ऑप्शन इनेबल कर सकते हैं.