Hindi Newsportal

WTC फाइनल के लिए भारत ने की टीम की घोषणा, जानें किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर

0 202

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियनशिप के फाइनल मे उतरेगी. भारतीय टीम की कप्तानी की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी.

 

लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 7 जून से द ओवल में शुरू होने वाले फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी है. वर्तमान के आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हो गई है साथ ही बीते वक्त से अपनी फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

 

फाइनल के लिए टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.