Hindi Newsportal

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती दिल्ली पुलिस

0 631

नई दिल्ली: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस आज आरोप पत्र दाखिल कर सकती है.

 

भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ महिला रेसलर्स के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों की जांच अंतिम चरण पर है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्‍ली पुलिस इस मामले में गुरुवार, यानि 15 जून को चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

 

एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि खेल मंत्री ने रेसलर्स को 15 जून तक चार्जशीट फाइल करने का आश्‍वासन दिया है, हम इसका पालन करेंगे.’

 

बता दें, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले में 7 जून को ओलिंपिक खेलों में पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी और आश्‍वस्‍त किया था कि मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारी रेसलर्स ने अपना आंदोलन स्‍थगित कर दिया था.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.