Hindi Newsportal

गुजरात में शाम तक पहुंच सकता है ‘बहुत गंभीर’ चक्रवात बिपरजॉय

0 299

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ‘अति प्रचंड चक्रवाती तूफान’ गुजरात के तटीय इलाकों के बेहद करीब पहुंच गया है. इसके लगभग उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और गुरुवार शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करने की बहुत संभावना है.

 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में तैनात किया गया है क्योंकि बिपार्जॉय चक्रवात करीब आ रहा है.

 

गुजरात के जूनागढ़ जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. तटों के किनारे स्थिति घरों में समुद्र का पानी घुस गया, स्थानीय लोगों और मछुआरों के अलर्ट जारी किया गया है.

 

गुजरात कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया, पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल करेगा. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. 47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6 NDRF, 3 RPF और 2 SDRF की टीम लगाई गई है. आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है.