खेल

महिला विश्व कप फ़ाइनल | SA को हराकर भारतीय महिलाओं ने जीता अपना पहला विश्व कप

नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने SA को हराकर वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया है. भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट लेकर भारत को उसकी पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी दिलाई. भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया.

भारत की ओर से रखे गए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम लॉरा वुल्वार्डट के शतक के बावजूद फाइनल मुकाबला हार गई. अफ्रीकी टीम ने 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वुल्वार्डट ने सबसे अधिक 101 रन बनाए. लौरा ने 98 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि एनी डर्कसन ने 35 रन बनाए. सुने लुस 25 रन बनाकर आउट हुईं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए जबकि शेफाली वर्मा ने दो विकेट लिए.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button