Hindi Newsportal

WATCH: बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ अपने जंगल सफारी का अनुभव किया साझा, कही ये खास बात !

0 737

एडवेंचर के दीवाने और मशहूर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा किया, और कहा कि ऐसे शक्तिशाली लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए खड़े देखना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ विशेष एपिसोड के प्रीमियर से सिर्फ दो दिन पहले न्यूजवायर एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, ग्रिल्स ने दोनों “प्रतिष्ठित नेताओं” के साथ बातचीत करने का अपना अनुभव साझा किया.

ग्रिल्‍स ने साक्षात्कार में कहा, ‘नेताओं के लिए आम तौर पर खूब सुविधाएं होती हैं, लेकिन जंगल इसकी परवाह नहीं करता कि आप क्‍या हैं? वह सभी के साथ एक जैसा व्‍यवहार करता है. जंगल में कई बार हमें उबड़-खाबड़ पथरीले रास्‍तें से गुजरना पड़ा. उस दौरान भारी बारिश भी हुई. इसकी शूटिंग कर रही हमारी टीम थोड़ी परेशान थी, लेकिन पीएम मोदी पूरी शूटिंग के दौरान पूरी तरह शांत व संयत बने रहे.’

पीएम मोदी को ‘वैश्विक नेता’ करार देते हुए ग्रिल्‍स ने बताया कि किस तरह उत्‍तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग के दौरान कई मुश्किल भरे वक्‍त आए, जिसमें प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मी तो परेशान हो गए, पर वह खुद बेहद शांत रहे और इन परिस्थितियों में भी उनके चेहरे पर मुस्‍कान बनी रही.

ALSO READ: कश्मीरी लड़कियों पर खट्टर के बयान से भड़कीं मालीवाल, कहा सड़क छाप रोमियो की भाषा…

“मुझे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को करीब से दिखाने के लिए कुछ साल पहले अलास्का की यात्रा पर राष्ट्रपति ओबामा को ले जाने का बहुत बड़ा सौभाग्य मिला था. वे समान थे,वैश्विक नेताओं के प्रतिष्ठित होने के अर्थ में, लेकिन यात्राएं अलग-अलग इलाकों में थीं. अलास्का बहुत ठंडा था, लेकिन जहां हम प्रधान मंत्री मोदी के साथ गए थे वह एक वर्षावन, गर्म और आर्द्र था. जो समान था, वो यह था कि दोनों ही इस संदेश के लिए काम कर रहे हैं कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। हमें बड़ी संरक्षण परियोजनाओं का समर्थन करना होगा और दुनिया की देखभाल करनी होगी.”

ग्रिल्स ने आगे कहा,”मुझे ओबामा और मोदी जैसे ताकतवर लोगों को इस संदेश के लिए खड़ा देखकर वाकई बहुत खुशी हुई और उन्होंने कहा कि हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं. हमारे पास ऐसा करने की शक्ति है. विशेष रूप से भारत, यह अब दुनिया में लगभग सबसे बड़ा देश है, ग्रह पर सबसे बड़ा लोकतंत्र और भारत में हमेशा एक कमाल का जज़्बा रहा है, जहां लोग सही काम करना चाहते हैं.”

यह मानते हुए कि पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हर इंसान को निभाना है, ग्रिल्स ने कहा कि यह सिर्फ एक देश के बारे में नहीं है बल्कि एक पहल है जिसे हमें सामूहिक रूप से करना चाहिए.

‘वैन वर्सेस वाइल्‍ड’ के होस्‍ट ग्रिल्‍स ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्‍हें बेहद विनम्र बताया. उन्‍होंने कहा, ‘वह बेहद विनम्र व्‍यक्ति हैं। मुझे याद है, जंगल में जब अचानक तेज बारिश होने लगी और उने सुरक्षाकर्मी छाता लेकर दौड़े तो उन्‍होंने यह कहकर उन्‍हें रोक दिया कि ‘नहीं, मैं ठीक हूं.’ हमें नदी में राफ्टिंग भी करनी थी, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी पीएम को किसी छोटी सी देसी राफ्ट के जरिये ऐसा नहीं करने देना चाहते थे। तब भी उन्‍होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को रोक दिया. स्विमिंग के दौरान भी पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्‍कान बनी रही.’

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बीयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री मोदी के साथ शूट किया गया ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का प्रसारण 12 अगस्त को रात 9 बजे किया जाएगा और दुनिया भर के 180 देशों में इसका प्रसारण किया जाएगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.