Hindi Newsportal

कश्मीरी लड़कियों पर खट्टर के बयान से भड़कीं मालीवाल, कहा सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहें हैं खट्टर

0 628

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक विवाद खड़ा करते हुए कहा कि धारा 370 के उन्मूलन के बाद लड़कियों को कश्मीर से शादी के लिए लाया जा सकता है.

खट्टर के इसी बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है.

दरअसल, फतेहाबाद में भगवान महर्षि भागीरथ जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विषय पर बोलते हुए खट्टर ने कहा था,”हमारे मंत्री ओ पी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से बहू लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम कश्मीर से लड़कियों को लाएंगे. ”

खट्टर के बयान की आलोचना करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि शर्म आनी चाहिए मनोहरलाल खट्टर को इस वाहयात बयान पर। सड़क छाप रोमियो की भाषा मुख्यमंत्री बोल रहा है! महिला इनके लिए वस्तु है.

ALSO READ: एक बार फिर मिग-21 की उड़ान भरेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, पास किया मेडिकल टेस्ट

स्वाति मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश साथ है, लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

शुक्रवार को दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए खट्टर ने कहा था कि इसे मज़ाक में लिया जाना चाहिए.

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले के एक भाजपा विधायक ने कुछ ऐसी ही टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ता धारा 370 को खत्म करने से उत्साहित थे क्योंकि अब वे ’गोरी’ (निष्पक्ष) कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे.

संविधान के अनुच्छेद 35A के तहत, जिसे अब हटाया जा चुका है, एक महिला, जो जम्मू-कश्मीर की निवासी है, अपने संपत्ति के अधिकार और राज्य के विषय की स्थिति खो देगी यदि वह राज्य के बाहर के व्यक्ति से शादी करती है। ऐसी महिलाओं के बच्चों पर भी यह प्रावधान लागू होता था.