Hindi Newsportal

एक बार फिर मिग-21 की उड़ान भरेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, पास किया मेडिकल टेस्ट

0 628

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाते नजर आएंगे. मेडिकल बोर्ड ने उन्हें फिट करार देकर उनके फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया है.

आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन की तरफ से अभिनंदन को फाइटर जेट उड़ाने की अनुमति मिल चुकी है. माना जा रहा है कि वर्धमान अगले दो सप्ताह में एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन की उड़ान भर सकेंगे.

अभिनंदन एयर स्ट्राइक के समय चर्चा में आए थे. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्‍तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग-21 विमान से मार गिराया था. विशेषज्ञों ने इसे सैन्य विमानन इतिहास में एक बड़ी सफलता बताया था.

एफ-16 और मिग-21 दोनों दो अलग-अलग पीढ़‍ियों के लड़ाकू विमान हैं. मिग-21 के मुकाबले एफ-16 अधिक उन्‍नत है. ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की यह कामयाबी उनकी कुशलता को दर्शाता है.

हालांकि इस दौरान उनका मिग-21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया और वह खुद पैराशूट से उतरने के दौरान पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में जा पहुंचे, जहां से उन्‍हें पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया. वर्तमान करीब 60 घंटे तक पाकिस्‍तान की कैद में रहे. इसके बाद वायु सेना ने सुरक्षा कारणों से अभिनंदन की फ्लाइंग ड्यूटी पर रोक लगा दी थी.

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर: धारा 370 निरस्त होने के 5 दिन बाद निरोधात्मक आदेश हटे, सभी स्कूल…

पाकिस्तान की हिरासत में रहने के दौरान उनके कई छोटे-छोटे वीडियो क्लिप सामने आए थे, जिसमें वह घायल होने के बावजूद पाकिस्‍तानी सेना के सवालों के जवाब बहादुरी से देते देखे गए. बाद में भारी अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्‍तान ने 1 मार्च को उन्‍हें रिहा कर भारत को सौंप दिया था.

जबकि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्‍ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमानों के पायलटों ने भी असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया था.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी गई कि अभिनंदन को सैन्य सम्मान वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है.