Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर: धारा 370 निरस्त होने के 5 दिन बाद निरोधात्मक आदेश हटे, सभी स्कूल कॉलेज आज से खुले

0 451

जम्‍मू एवं कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्‍छेद 370 को अप्रभावी बनाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं.

जम्मू कश्मीर में जहां शनिवार को स्कूल कॉलेज नियमित रूप से खुले, वहीं सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही सामान्‍य तरीके से जारी है.

कई बच्चे अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ अपने स्कूल बसों और वैन के आने की प्रतीक्षा करते देखे गए.

केंद्र सरकार के फैसले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 144 लागा दी गई थी, जिसे जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को हटा दिया था. धारा 144 के तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ किसी जगह एकत्र होने पर पाबंदी है.

जम्मू की जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान द्वारा जारी आदेश में लिखा था,”जम्मू जिले की नगरपालिका सीमा के भीतर धारा 144 सीआरपीसी के तहत 5 अगस्त को जारी आदेश को वापस ले लिया गया है.”

ALSO READ: अमेरिका के बाद अब रूस का पाकिस्तान को जवाब; कहा जम्मू-कश्मीर के दर्जे में बदलाव…

आदेश के अनुसार, बंद होने वाले सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान शनिवार से सामान्य रूप से कार्य करना शुरू कर सकते हैं.

शुक्रवार को जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो गई. जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा कि जिस तरह जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई, उसी तरह लोगों को ईद-उल-अजहा भी पारंपरिक तरीके से मानाने की अनुमति दी जाएगी.

जम्मू कश्मीर में धारा 144 जम्‍मू एवं कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्‍छेद 370 को अप्रभावी बनाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद 5 अगस्त को लगाई गयी थी.