Hindi Newsportal

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झड़प के वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ

0 651

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झड़प के वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लोगों को एक ढाबे पर हमला करते तथा गाली -गलौज करते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान वीडियो में लोगों को आपस में डंडों और इंटों से ढाबे को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में समुदाय विशेष के लोगों ने ढाबे मालिक पर जानलेवा हमला किया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘दुर्ग/राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) मुस्लिम समुदाय के 15-17 युवक 22 मई 2022 की सुबह चाय पीने हमारा ढ़ाबा नामक होटल/ढाबे (हाईवे रोड़ दुर्ग-राजनांदगांव) पर चाय पीने पहुचे, चाय पीने के बाद पैसे देने से मना करने लगे व कहने लगे पैसा नही है ढ़ाबे के संचालक द्वारा पैसे मागें जाने व फ्री मे चाय नही देने पर लड़ाई – झगड़ा कर पैसे देते हुए मुस्लिम युवक चले गये परंतु कुछ ही देर बाद राजनांदगांव के युगांतर स्कुल के पास स्थित मजार से तकरीबन 250 मुस्लमान युवक हाथों मे चाकु, तलवार, धारदार हथियार, डंडे व अन्य हथियार ले कर ढ़ाबे पर हमला कर दिया, ढाबे पर पत्थरबाजी कर ढाबे के कर्मचारी को मारा व हत्या करने के उद्देश्य से ढाबा संचालक व उसके भाई को चाकुओं से मारा उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है, इन सबके बीच छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभी तक FIR नही लिखा है वो दंगे/ मारपीट व हत्या का प्रयास करने वालों से समझौते कराने मे लगी रही, पुलिस का कहना था मामले कही और न बढ़ जाये। आपको बता दें छत्तीसगढ़ राज्य मे अभी काँग्रेस की सरकार है और अपराध अपने चरम पर पहुंच चुका है सरकार व पुलिस का अपराध पर कोई नियंत्रण नही रहा है। यही है इस्लाम की खुबसूरती अगर फ्री मे चाय नही मिले तो पत्थरबाजी व दंगे करेगें इनकी भीड़ है तो आपकी हत्या तक कर देंगे, अपराध/ हत्या करना इनके लिए मामूली बात है। हर राज्य मे योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री होगा तब अपराधी सुधरेंगे।  किसी भी न्यूज पेपर में नही आया आज ये न्यूज। अब समझ जाओ किसी विशेष समुदाय को कितना महत्व दिया जा रहा। अब तक सिर्फ गुंडा गर्दी, जातिवाद देखने मिला है। दुर्ग जिले के इंचार्ज हैं मंत्री मोहम्मद अकबर जी। ‘

 

 

 

फेसबुक पोस्ट का  लिंक यहाँ देखें  .

 

फैक्ट चेक:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को InVid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें VisionTimes नामक वेबसाइट पर मामले से संबंधित एक रिपोर्ट मिली, जहां जानकारी दी गयी थी कि अंजोरा के ढाबे में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है।

वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट में इस मामले में कहीं भी सांप्रदायिक हिंसा के होने का जिक्र नहीं किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ-साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स की भी मदद से खोजा। जिसके बाद हमें Dainik Bhaskar की वेबसाइट पर मई 23, 2022 को छपा एक लेख मिला।

लेख के मुताबिक कुछ उपद्रवियों ने एक मामूली सड़क दुर्घटना को लेकर हुआ जहां हाईवे पर अंजोरा में मौजूद ‘अपना ढाबा’ में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ढाबे की कुर्सी- टेबल तोड़ी और आगजनी का प्रयास किया साथ ही संचालकों की पिटाई भी कर डाली।

लेख में स्थानीय सोमनी थाना के एसआई विनोद जाटवर के हवाले जानकारी दी गयी है कि बीती 22 मई की सुबह करीब 6 बजे मोपेड सवार दो युवक दुर्ग की दिशा में जा रहे थे, तभी वे पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में जा घुसे। तब ट्रक का चालक अपना ढाबा में चाय पीने रुका था, तभी घायल युवक कुछ लोगों के साथ ढाबे में पहुंचे और ड्राइवर से मारपीट करने लगे। ढाबा संचालक दीपक यादव और गौरव यादव ने विवाद शांत कराया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद ढाबे के सामने बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने सीधे ढाबे पर हमला कर दिया। ढाबे में जमकर तोड़फोड़ शुरू हो गई, कुर्सियां- टेबल सभी उपद्रवियों ने तोड़ डाले। आगजनी का प्रयास भी किया। इसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ बदमाशों ने राड से संचालक दीपक के सिर पर जानलेवा वार किया, वहीं उसके छोटे भाई गौरव यादव के पेट में धारदार चाकू घोंप दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 25-27 आर्म्स एक्ट सहित 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उपरोक्त प्राप्त लेख में कहीं भी इस हिंसा में सांप्रदायिक एंगल होने का कोई जिक्र नहीं किया गया। इसके साथ ही मामले की सटीक पुष्टि के लिए हमने घटना स्थल के स्थानीय सोमनी थाना में सम्पर्क किया। जिसके बाद हमने फ़ोन पर एस.आई विनोद जाटवर से इस नंबर पर 9479245101 सीधा संपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि यह मामले एक मामूली सड़क दुर्घटना के विवाद का है, इस हिंसा में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें दोनों समुदाय के लोग है। वहीं, चाकू मारने वाला मुख्य आरोपी और पीड़ित दोनों ही हिंदू हैं।