Hindi Newsportal

संत रविदास मंदिर में पीएम मोदी द्वारा विजिटर्स बुक पर लिखे जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 2,309

संत रविदास मंदिर में पीएम मोदी द्वारा विजिटर्स बुक पर लिखे जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी को बैठकर एक दस्तावेज के ऊपर से पेन फेरते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी के इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी दस्तावेज पर लिखने का ढोंग कर रहे हैं। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर तंज करने के तौर पर लिखा जा रहा है कि,’ हिंदुस्तान की मार्केट में नया पेन आया है, इसको लिखते वक्त थोड़ा ऊपर रखना पड़ता है हिंदुस्तान की बुलेट ट्रेन की पहिए की तरह।’ 

 

फेसबुक पर वायरल का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप गलत सन्दर्भ में वायरल हो रही है।

फेसबुक पर वायरल हो रहे पीएम मोदी के इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले तो यह जानने का प्रयास किया कि यह वीडियो कब और कहाँ का है। इसके लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो क्लिप ABP के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे करीब 3 माह पहले अपलोड किया गया था।

यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो फरवरी 16, 2022 के दौरान का है जब पूरे देश में संत रविदास की जयंती को धूम धाम से मनाया जा रहा था। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरू रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘शबद कीर्तन’ में हिस्सा लिया और विज़िटर्स बुक पर कुछ संदेश लिखा। बता दें फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप पीएम मोदी द्वारा इसी विज़िटर्स बुक में  लिखे गए संदेश के दौरान की है।  

इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या पीएम मोदी इस विज़िटर्स बुक में लिखने का ढोंग कर रहे हैं? यह जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ अन्य संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शरू किया। थोड़ी छानबीन के बाद हमें ‘India Today‘ की वेबसाइट पर फरवरी 16, 2022 को ही प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख में संत रविदास के मंदिर में पीएम मोदी द्वारा विज़िटर्स बुक में लिखे गए संदेश का जिक्र किया गया है। बता दें लेख में पीएम मोदी द्वारा लिखे गए सन्देश की तस्वीर भी प्रकाशित की गयी है। बता दें इस सन्देश में पीएम मोदी के हस्ताक्षर को भी देखा जा सकता है।

 इसके साथ ही हमने पुष्टि के लिए इस मौके का पूरा वीडियो खोजने का प्रयास किया। जिसके बाद हमें पूरा वीडियो नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। प्राप्त वीडियो को 8 मिनट 41 सेकंड तक देखने पर पता चला कि पीएम मोदी इस दौरान किताब में पहले से ही लिखे हुए वाक्य को फिर से पढ़कर वहां हस्ताक्षर कर रहे थे।  

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि पीएम मोदी की वायरल वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है। दरअसल पीएम मोदी किताब में लिखने का ढोंग नहीं बल्कि वहां पहले से ही लिखे हुए सन्देश को पढ़कर हस्ताक्षर कर रहे थे।