Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या वायरल तस्वीर में दिख रही महिला रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद हैं? पढ़ें पूरा सच

0 1,084

फैक्ट चेक: क्या वायरल तस्वीर में दिख रही महिला रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद हैं? पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में महिला को एयर होस्टेस वाली पोशाक में एक हवाई जहाज के पास हांथजोड़ कर खड़े हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को इंटरनेट पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला एयर इंडिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत है जिनका का नाम स्वाति कोविंद हैं और यह भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी हैं।

फेसबुक पर वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ” संस्कार आप में से कितने लोग इस महिला को जानते पहचानते हैं? इनका नाम स्वाति है!! दो महीने पहले तक जिन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से आस्ट्रेलिया की यात्रा की होगी वो पहचान लेंगे, ये एयर इंडिया की बोइंग 777 और 787 में लम्बे समय तक फ्लाइट अटेंडेंट थीं। हां, आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इनके पिता हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं। लेकीन कभी भी इनकी वास्तविक पहचान इन्होंने खुद भी उजागर नही की, चुपचाप अपनी नौकरी पुरी दक्षता से करती रहीं। दो महीने पहले जब एयर इंडिया का स्वामित्व “टाटा” को मिला और इनके प्रोफाइल की जानकारी टाटा मैनेजमेंट को हुई, तब इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये चुपचाप इनका ट्रांसफर इंटरनल अफेयर ऑफिस एयर इंडिया में कर दिया गया। इनका पूरा नाम जानकर आप चौंक जायेंगे, जी हां…. इनका पूरा नाम स्वाति कोविन्द है। वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द जी की पुत्री स्वाती कोविन्द।

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल दावा गलत है, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला भारत के राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद नहीं है।

वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के पहले चरण में हमने पहले मामले से संबंधित कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें Times Of India की वेबसाइट पर जुलाई 21, 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जहां इस बात की पुष्टि की गयी है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बेटी का नाम स्वाति कोविंद है और वह एक एयर होस्टेस के रूप में काम करती हैं।

खोज को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के बेटी स्वाति कोविंद के बारे में अधिक जानकारी हांसिल करने के लिए कुछ और संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें Asianetable नामक वेबसाइट पर मामले से संबंधित एक रिपोर्ट और मिली जिसे मार्च 31, 2018 को छापा गया था।  बता दें इस वेबसाइट पर स्वाति कोविंद की तस्वीर भी प्रकाशित हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति कोविंद एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर कार्यरत थीं, जिन्हें सुरक्षा कारणों के चलते पहले ही ग्राउंड ड्यूटी पर लगा दिया गया था।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त तस्वीर की तुलना की।

दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिखने वाली महिला भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद नहीं हैं। साथ ही, सुरक्षा कारणों से स्वाति कोविंद को पहले ही ग्राउंड ड्यूटी पर पोस्ट कर दिया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद नहीं है।