उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र विपक्ष के हंगामे का साथ शुरु हुआ. यह इस वर्ष का पहला सत्र है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र पर कहा कि आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल द्वारा सदन को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है.
सदन में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के अंदर जोरदार नारेबाजी की. बाद में भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. यूपी विधानसभा का यह इस वर्ष का ये पहला सत्र है जो 5 मार्च तक चलेगा.
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, “सरकार रोज़गार नहीं दे पा रही इसलिए लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं… सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय… pic.twitter.com/vIxFQ9foDB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “सरकार रोज़गार नहीं दे पा रही इसलिए लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं… सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए.”
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने के दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान हुई मौतों के खिलाफ विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सरकार की निंदा करते हुए प्रतीकात्मक रूप से सरकार की नैतिकता की राख को अपने पास रख लिया. सपा नेता आशुतोष सिन्हा ने एएनआई से कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया, लेकिन इसमें इतनी अव्यवस्था थी कि कई लोगों की जान चली गई और सरकार मौतों की संख्या भी जारी नहीं कर रही है, वे हर रोज संख्या देते हैं कि कितने लोगों ने स्नान किया, लेकिन यह नहीं बता पाते.” उन्होंने कहा, “हम सरकार की नैतिकता की अस्थियां लेकर यहां आए हैं, क्योंकि सरकार की नैतिकता मर चुकी है. हमने उन्हें यहां राजनीति के मंदिर (विधानसभा) में रख लिया है.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.