भारत

वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव के बड़े वादे: जीविका दीदी को 30 हजार, किसानों को बोनस और फ्री बिजली

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई बड़े वादों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है और 20 वर्षों से सत्ता में बैठे एनडीए सरकार को हटाने का मन बना चुकी है.

तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए नई पहल ‘मां-बहन मान योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) से इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को एकमुश्त ₹30,000 की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि महिलाएं इस योजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं और यह उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होगी.

महिलाओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने कई वादे किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर किसानों को धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अतिरिक्त ₹300 प्रति क्विंटल और गेहूं पर ₹400 प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा, सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और उनके बिजली बिल पूरी तरह माफ किए जाएंगे.

कर्मचारियों के लिए भी तेजस्वी यादव ने राहत के संकेत दिए. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करेगी. साथ ही, जीविका दीदियों को ₹2000 की सहायता राशि दी जाएगी और उनके लोन माफ किए जाएंगे.

पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उन्होंने कहा कि उनके ट्रांसफर घर से 70 किलोमीटर के दायरे में ही किए जाएंगे, ताकि वे परिवार और काम दोनों के बीच संतुलन बना सकें.

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बार-बार यह दोहराया कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है, और उन्हें विश्वास है कि महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

  • खाते में 30 हजार: तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन महिलाओं के खाते में “माई बहन योजना” के तहत एक साल का 30 हजार रुपये डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रकम सीधे महिलाओं के खाते में जाएगी ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें.
  • जीविका दीदियों को परमानेंट नौकरी: इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों और अन्य काम करने वाली सभी दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय 30 हजार रुपये कर दिया जाएगा.
  • फ्री में इंश्योरेंस: साथ ही उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह और पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा.
  • पुरानी पेंशन योजना: कर्मचारियों के लिए भी तेजस्वी ने कई वादे किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू की जाएगी.
  • घर के पास ट्रांसफर पोस्टिंग: पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों का तबादला उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर ही किया जाएगा.
  • किसानों को बोनस: किसानों के लिए भी तेजस्वी ने राहत के कई ऐलान किए. उन्होंने कहा कि धान के MSP से 300 रुपये ज्यादा और गेहूं के MSP से 400 रुपये ज्यादा बोनस दिया जाएगा.
  • फ्री बिजली: किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली भी दी जाएगी. उन्होंने कहा अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का पैसा लेती है, जिसे पूरी तरह खत्म करने का वादा उन्होंने किया.
  • पैक्स वालों को फायदा:  तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार पैक्स (PACS) को माननीय का दर्जा देगी और उनके मानदेय पर विचार करेगी.

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button