Hindi Newsportal

Tamil Nadu: पीएम मोदी आज करेंगे चेन्नई का दौरा, 11 प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

0 430

Tamil Nadu: पीएम मोदी आज करेंगे चेन्नई का दौरा, 11 प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चेन्नई में 31 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इनमें बेंगलुरु और चेन्नई के बीच एक राजमार्ग परियोजना भी शामिल है। इसके लिए आज चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इन परियोजनाओं की कुल लागत 31,400 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनमें रेल, सड़क, बंदरगाह विकास से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं। पीएम मोदी हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक होंगे। उल्लेखनीय है कि 20 वर्ष पहले दो दिसंबर, 2001 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आईएसबी का उद्घाटन किया था, आज यह देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में शामिल है।

पिछले साल अन्नाद्रमुक को मात देकर द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला आधिकारिक दौरा है। प्रधानमंत्री 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-टेनी (रेलवे आमान परिवर्तन परियोजना) से क्षेत्र में सम्पर्क बढ़ेगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं से उपभोक्ताओं और उद्योगों को काफी फायदा मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन भी करेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच रेलवे स्टेशनों-चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

मदुरै : तेनी रेल आमान परिवर्तन : 75 किमी के इस रेल मार्ग पर 500 करोड़ खर्च होंगे, क्षेत्रीय पर्यटन व परिवहन में मदद मिलेगी।
तमबरम : चेंगलपट्टू ट्रैक : इस 30 किमी के ट्रैक को बिछाने पर 590 करोड़ खर्च होंगे, उपनगरीय परिवहन में मदद मिलेगी।
5 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास चेन्नई इगमोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपड़ी और कन्याकुमारी के रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास होगा। इसमें 1800 करोड़ लागत आएगी और यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।