Hindi Newsportal

Terror Funding Case: NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को सुनाई उम्रकैद की सजा

यासीन मलिक : (ANI)
0 563

Terror Funding Case: NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को सुनाई उम्रकैद की सजा

बुधवार को प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी करार कर उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ-साथ 10 लाख का जुर्माना भी लगाया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में पैनी नजर बनाए हुए हैं। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने यासीन को 19 मई को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी आरोपों का दोषी ठहराया था। यासीन मलिक के केस की सुनवाई के चलते पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।