रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान स्मृति मंधाना की विस्फोटक 81 रनों की पारी ने आरसीबी की जीत की नींव रखी। इस जीत के साथ आरसीबी ने लगातार पांचवां मुकाबला जीता और अपनी शीर्ष स्थिति को और मजबूत कर लिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 19.3 ओवर में 141 रनों पर समेट दिया। दिल्ली की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सबसे अधिक 34 रन बनाए, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 17 और सारा ब्राइस ने 23 रनों का योगदान दिया। हालांकि, दिल्ली के बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई।
आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि किम गार्थ और एकता बिष्ट को दो-दो सफलता मिली। पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गईं और इसके बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद मजबूत रही। स्मृति मंधाना (81 रन, 47 गेंद) और डेनियल वाइट (42 रन, 33 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, जो कि डब्ल्यूपीएल में दिल्ली के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि डेनियल ने सात चौकों की मदद से 42 रन बनाए। हालांकि, डेनियल को अरुंधति रेड्डी ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मंधाना शिखा पांडे की गेंद पर आउट हुईं, लेकिन तब तक टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी।
इसके बाद ऋचा घोष (11 रन) और एलिसे पैरी (नाबाद 7 रन) ने टीम को 16.2 ओवर में जीत तक पहुंचाया।
इस मैच में 81 रनों की पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने डब्ल्यूपीएल में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह महिला प्रीमियर लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।
दिल्ली के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा। बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, वहीं गेंदबाज भी आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम साबित हुए। टीम ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे, लेकिन इसका असर प्रदर्शन पर नहीं दिखा।
इस जीत के साथ आरसीबी ने WPL में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और कुल मिलाकर पांचवीं जीत हासिल की। टीम का आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है और यह टूर्नामेंट में खिताब की दावेदारी पेश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.