Hindi Newsportal

यूक्रेन के प्रिलुकी शहर पर रूसी ड्रोन हमला, 1 साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

15

यूक्रेन के उत्तरी शहर प्रिलुकी में गुरुवार सुबह रूस ने बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक साल का मासूम बच्चा, उसकी मां और दादी भी शामिल हैं। यह हमला सुबह करीब 5:30 बजे एक रिहायशी इलाके में हुआ, जहां छह ड्रोनों ने लगातार निशाना साधा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि मृत बच्चा एक आपातकालीन सेवा कर्मचारी का पोता था। उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “बचाव दल के एक सदस्य ने जब हमले की सूचना पर प्रतिक्रिया दी, तो उन्हें पता चला कि हमला उन्हीं के घर पर हुआ है। शाहिद ड्रोन ने उनके घर को निशाना बनाया था।”

गौर करने वाली बात यह है कि यह हमला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन बातचीत के कुछ ही घंटों बाद हुआ। ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ने उन्हें बताया कि रूस, यूक्रेन द्वारा रूसी सैन्य अड्डों पर किए गए ड्रोन हमलों का जल्द जवाब देगा।

प्रिलुकी प्रशासन के मुताबिक, इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रिलुकी, कीव से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और आमतौर पर इस इलाके को संघर्ष क्षेत्र नहीं माना जाता है। यहां कोई सैन्य बेस भी नहीं है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने बीती रात देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 103 ड्रोन हमले किए, इसके अलावा एक बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गई। जिन इलाकों को निशाना बनाया गया, उनमें डोनेट्स्क, खारकीव, ओडेसा, सुमी, चेर्निहिव, द्निप्रो और खेरसॉन शामिल हैं। जेलेंस्की ने इसे रूस पर और अधिक सख्त प्रतिबंध लगाने का एक और कारण बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिलकर दबाव बनाने की अपील की है। यह हमला यूक्रेन के उन इलाकों में हो रहा है जो अब तक अपेक्षाकृत शांत माने जाते थे, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहराती जा रही है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.