Hindi Newsportal

Fact Check: रूस द्वारा यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले की तैयारी? पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

21

Fact Check: रूस द्वारा यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले की तैयारी का नहीं है यह वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘रशिया, यूक्रेन पर परमाणु हमले की तैयारी में है’ चलिए जानते हैं कि आखिर इस दावे में कितनी सत्यता है.

 

इन दिनों Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, ‘यूक्रेन पर परमाणु हमले की तैयारी में रशिया, तीसरे विश्व युद्ध की आहट?’

इस वीडियो को इंटाग्राम पर जून 2, 2025 को पोस्ट किया गया है.

 

फैक्ट चैक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. हमने इस खबर के पीछे की वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए कीवर्ड सर्च किया. जिसमें हमें franceinfo और lavoixdunord की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें इस वीडियो का जिक्र है. जब हमने रिपोर्ट को पढ़ा तो हमने जाना कि यह वीडियो साल 2024 का है. जिससे हमें यकीन हुआ कि वायरल वीडियो भ्रामक है.

franceinfo की रिपोर्ट में हमने पढ़ा तो हमें पता चला कि यह वीडियो वास्तव में 9 मई को होने वाली वार्षिक सैन्य परेड की तैयारियों को दर्शाता है.

हमने अपने शक को यकीन में तबदील करने के लिए अपने रिसर्च को थोड़ा गहरा किया. इसके चलते हमें हाथ एक और सबूत लगा. हमें YouTube पर एक वीडियो मिला जो हूबहू इस वायरल वीडियो से मेल खाता है. वहीं वीडियो की डेट फरवरी 26, 2022 यानी तीन साल पुरानी है. वीडियो के टाइटल पर लिखा था, ‘The march of the Yars mobile missile system launchers from Teikovo to Alabino near Moscow’

निष्कर्ष

हमारे द्वारा खोज करने और तथ्यों की जांच करने के बाद हमने पाया कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं है बल्कि कई साल पुराना है जिसे हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है. हालांकि वीडियो को कई पुरानी रिपोर्ट्स और वीडियो पर देखा गया है जिसके चलते इस वीडियो का सही समय बताना संभव नहीं है. लेकिन यह तय है कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं है.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.