रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक को अंजाम दिया। रूसी सेना ने बीते 24 घंटों के दौरान यूक्रेन के कई इलाकों पर 400 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के इन हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ-साथ लविवि, लुत्स्क, सुमी और चेर्निहिव सहित नौ प्रमुख इलाके प्रभावित हुए। कीव में तीन अग्निशामकों की मौत हो गई, वहीं लुत्स्क में दो नागरिक और चेर्निहिव में एक व्यक्ति की जान चली गई।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा हमला करार दिया। उन्होंने बताया कि रूस ने इस बार बेहद आक्रामक रणनीति अपनाते हुए 400 ड्रोन और 40 मिसाइलों का एक साथ इस्तेमाल किया। इस हमले में कम से कम 80 लोग घायल हुए हैं और पूरे यूक्रेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जानकारों के अनुसार, यूक्रेन की हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के बाद रूस ने यह बड़ा हमला किया है। इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने रूस के एक-तिहाई से अधिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया था। रूस ने इसे “आतंकवादी कार्रवाई” बताया था और जवाब देने की चेतावनी दी थी। इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक टेलीफोन वार्ता में कहा था कि मॉस्को को यूक्रेन के हमले का उचित जवाब देना होगा। माना जा रहा है कि रूस का यह हमला उसी चेतावनी का हिस्सा है।
यूक्रेन पर रूस के इस भीषण हमले ने एक बार फिर जंग को खतरनाक मोड़ पर पहुंचा दिया है। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे वैश्विक समुदाय की चिंता और बढ़ गई है। युद्ध की इस नई लहर से यूरोप में अस्थिरता और मानवीय संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.