Hindi Newsportal

RR vs SRH: एक नो-बॉल बनी राजस्थान की हार का कारण, आखिरी गेंद पर लगा छक्का और जीत गई हैदराबाद

0 371

RR vs SRH: आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के 21 वर्षिय बल्लेबाज अबदुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का मार अपनी टीम को जीत दिला दी.

 

जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के सामने 215 रनों का टारगेट खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत लाजवाब हुई. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. ये ओवर संदीप शर्मा फेंकने आए. स्ट्राइक पर अब्दुल समद थे. राजस्थान की ओर से आखिरी ओवर संदीप ने ड़ाला. पहली गेंद पर समद ने 2 रन लिए और दूसरी को छक्के के लिए उड़ा दिया. लेकिन, अगली दो गेंद में संदीप ने वापसी की और समद 3 रन ही बना पाए. अब आखिरी 2 गेंद पर हैदराबाद को 6 रन की दरकार थी. पांचवीं गेंद में मार्को यानसेन ने 1 रन लिया. समद ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारा पर फील्डर ने कैच पकड़ लिया. लेकिन खेल ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब तर्ड अम्पायर ने संदीप की आखिरी गेंद को नो बॉल दे दिया. जिसके बाद समद ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर 215 रनों का लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को जिता दिया.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.