Hindi Newsportal

केरल हाउसबोट हादसे में 22 लोगों की मौत, सर्च अभियान जारी, पीएम मोदी ने किया दुख व्यक्त

0 1,498

नई दिल्ली: केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके से बेहद दुखद घटना सामने आई है. जहां तुवलथिरम समुद्र तट के पास रविवार की शाम करीब 30 यात्रियों से भरी एक हाउसबोट के पलट पलट गई. इस हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें ज्यादातर बच्चे थे.

 

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – ”केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. PMNRF से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी.”

 

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी तक पानी में से निकाले गए लोगों को पास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों को इलाज चल रहा है.

 

NDRF इंस्पेक्टर अर्जुन पाल ने बताया, कि हमें नाव पलटने की ख़बर मिली थी, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पानी में लोगों की तलाश की जा रही है. हमारी 21 लोगों की टीम यहां पहुंची है.

 

ANI