Hindi Newsportal

डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट ‘ऋतिक’ पीएम के संग करेंगे डिनर, आज पटना में सीएम नीतीश करेंगे सम्मानित

ऋतिक आनंद
0 719

डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट ‘ऋतिक’ पीएम के संग करेंगे डिनर, आज पटना में सीएम नीतीश करेंगे सम्मानित

 

ब्राजील में हुए डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता और बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले ऋतिक आनंद को पीएम नरेंद्र मोदी का बुलावा आया है। ऋतिक को पीएम मोदी के साथ डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उन्‍हें पीएमओ से टिकट भी भेजा गया है। इससे पूर्व आज शाम पटना में उन्‍हें सीएम नीतीश कुमार सम्‍मानित करेंगे। पटना में छह बजे शाम में आयोजित कार्यक्रम में रितिक को सम्‍मानित किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ब्राजील में हुए 24वें समर डेफ़ ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। साथ ही उन सभी खिलाडियों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री से न्योता मिलने पर ऋतिक के घर में जश्न का माहौल है। सदर थाना क्षेत्र के दिघी निवासी ऋतिक 21 मई को प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाएंगे।

बता दें कि एक मई से 15 मई तक हुए समर डेफ़ ओलंपिक में भारतीय टीम ने बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में जापान को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। समर डेफ़ ओलंपिक में भारत ने आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक हासिल किया है। डेफ़ ओलंपिक के इतिहास में इसे भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है। बैडमिंटन में भी भारत ने स्वर्ण पदक जीता है। ऋतिक आनंद ने चैंपियन बनी बैडमिंटन टीम के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.