Hindi Newsportal

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई कल, वाराणसी कोर्ट की कार्रवाई पर भी रोक

ज्ञानवापी मस्जिद: फाइल फोटो
0 569

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार, 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने का आदेश दिया. अब अगली सुनवाई 20 मई दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के चलते मामला गरमाया हुआ है. इसी बीच आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों ने कोर्ट के सामने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं.

 

दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अब इस मामले पर कल यानी शुक्रवार 20 मई को दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक हम कल मामले की सुनवाई नहीं कर लेते, तब तक वाराणसी की निचली अदालत सुनवाई नहीं करेगी.

 

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने शीर्ष अदालत से ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर कल सुनवाई करने का अनुरोध किया.

 

वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश हुज़ेफ़ा अहमदी ने अदालत से कहा कि देश भर में कई मुकदमे हैं, अत्यावश्यकता है और इसे शुक्रवार को ही सुना जाना चाहिए क्योंकि निचली अदालत में लंबित कार्यवाही गुरुवार को लंबित थी.

 

सहायक न्यायालय आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा, “रिपोर्ट अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई है. कोर्ट के सामने दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहेंगे. यह 10-15 पेज लंबी रिपोर्ट है. ”