Hindi Newsportal

Rishabh Pant Accident Update: ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना पर BCCI ने जारी किया अपडेट

फाइल फोटो: ऋषभ पंत
0 214

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए, ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई.

 

इस भीषड़ एक्सिडेंट में पंत बाल-बाल बच गए. पंत के साथ यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने घर रुड़की जा रहे थे. कार में वह अकेले थे. बताया जा रहा है कि नींद में झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. इस वक्त ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक पंत की हालत स्थिर है घबराने की कोई बात नहीं है.

 

बता दें कि बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अपडेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से उनको हरसंभव मदद की जाएगी. उनके इलाज के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है. इस मुश्किल वक्त से पंत जल्दी से बाहर आ जाएं.

BCCI ऋषभ पंत की हालत पर नजर रखे हुए है. बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

 

उन्होंने आगे कहा कि, पंत को कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है.