Hindi Newsportal

माँ को मुखाग्नि देने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

0 261

माँ को मुखाग्नि देने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात 

 

आज शुक्रवार को माँ हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन समेत 7600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए खुद कोलकाता आने वाले थे, लेकिन मां हीराबेन के अचानक निधन के कारण पीएम मोदी को अहमदाबाद जाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांंफ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह वंदे भारत ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कार्यक्रम का संबोधन किया। जहां उन्होंने संबसे पहले कहा कि ‘मुझे पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं। ‘ कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन पर रखा गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री भी रहे मौजूद रहे।

इस दौरान ममता बनर्जी ने हीराबेन के निधन पर शोक जताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मां से बढ़कर कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।

बता दें कि शुक्रवार तड़के पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है, लेकिन फिर भी मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।