रंग पंचमी का पवित्र त्यौहार 19 मार्च 2025, बुधवार को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार रंग पंचमी का त्यौहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष पंचमी को पड़ता है.
अगर बात करें रंग पंचमी की तो इसका विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व माना जाता है. यह त्योहार मुख्यतः रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
कब मनाया जाएगा रंग पंचमी का त्यौहार:
पंचांग के अनुसार रंग पंचमी के त्यौहार की शुरुआत 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट से हो रही है, वहीं, यह तिथि 20 मार्च को रात को 12 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी. इस प्रकार रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जाएगी.
जिस प्रकार होली के दिन सगे-सम्बंधियों को रंगों से रंगा जाता है. उसी तरह रंग पंचमी भगवान कृष्ण और राधा से जुड़े रंगों के दिव्य खेल को समर्पित है.
ऐसा माना जाता है कि इस दिन रंगों से खेलने से नकारात्मक ऊर्जाओं को शुद्ध करने और सकारात्मकता लाने में मदद मिलती है.
भारत के कुछ क्षेत्रों में इस त्यौहार को कृष्ण पंचमी या देव पंचमी भी कहा जाता है. मुख्यतः रूप से अगर बात क्रेन मथुरा और वृंदावन की तो यहाँ होली के समान ही रंग उत्सव मनाया जाता है. रंग पंचमी पर रंगोत्सव और आध्यात्मिक जुलूसों सहित भव्य मंदिर कार्यक्रमों के साथ होली उत्सव का समापन होता है.
इस दौरान मथुरा, वृंदावन और उज्जैन के मंदिरों में भव्य झांकियाँ और जुलूस निकाले जाते हैं. कई भक्त धार्मिक अनुष्ठान करते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.