नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. दो दिन पोलैंड में रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा की थी. इसके बाद वे यहां से रवाना हो गए थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सार्थक वार्ता की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
(सोर्स: डीडी न्यूज़)#NarendraModi pic.twitter.com/uiczqb4EqM
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 24, 2024
कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई. भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए. मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.’
भारत के लिए रवाना होने से पहले दो दिन की पोलैंड यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचें जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने आधिकारिक निवास, मरिंस्की पैलेस में स्वागत किया. इसी के साथ भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को सहायता सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं यूक्रेन में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं लेकर आया हूं, 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं मानवता से प्रेरित हैं, आज मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं…”