पंजाब नेशनल बैक (PNB) घोटाले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका से वापस लाने की कवायद अभी भी जारी है लेकिन प्रत्यपर्ण का वक़्त और भी लम्बा होता जा रहा है। दरअसल ऐसा इसीलिए क्युकी भारत द्वारा भेजा गया स्पेशल प्राइवेट प्लेन वापस रवाना हो गया है। बता दे कतर एयरवेज का यह प्राइवेट प्लेन करीब 7 दिन बाद कैरिबियाई द्वीपीय देश से लौट रहा है और ये जानकारी पब्लिक फ्लाइट डेटा में यह बात सामने आई है।
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए 23 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
7 दिन तक मैरीगॉट में खड़ी रही फ्लाइट।
एयरलाइन कंपनी कतर एक्जिक्यूटिव फ्लाइट A7CEE 28 मई को सुबह 03:44 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुई थी, जिसमें मेहुल चोकसी के खिलाफ मामलों से संबंधित जरूरी दस्तावेज भेजे गए थे और ये फ्लाइट मैड्रिड के रास्ते डोमिनिका के मैरीगॉट पहुंची थी। इसके बाद यह फ्लाइट चोकसी को भारत प्रत्यर्पण कराने के लिए करीब 7 दिन तक मैरीगॉट में खड़ी रही।
वापस लौट विमान।
चौकसी को लाने के लिए विमान तो 28 मई को ही पहुंच गया था लेकिन प्रत्यर्पण में दिक्कतें आने के बाद डोमिनिका भेजे गए प्राइवेट विमान ने गुरुवार को रात 8:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) द्वीप (डोमिनिका) से उड़ान भरी। ये अधिकारी बॉम्बार्डियर ग्लोबर 5000 जेट ले लौट आए हैं।
ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | 24 घंटे में दर्ज 1.32 लाख नए मामले; 2,713 संक्रमितों की मौत, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे दो अहम बैठक
इस विमान का संभावित खर्च।
बता दे मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट 500 को भेजा गया था। ये विमान कतर एयरवेज का था और इसका एक घंटे का अनुमानित किराया 9 लाख रुपए है। इस प्लेन के एंटीगुआ जाने का कथित खर्चा 1.35 करोड़ से 1.43 करोड़ के बीच आया होगा।
चोकसी की याचिका पर सुनवाई हो गयी थी स्थगित।
चोकसी के वकीलों ने डोमिनिका हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। किसी गिरफ्तार व्यक्ति को या गैरकानूनी तरीके से हिरासत में बंद व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने का अनुरोध करने के लिए यह याचिका दाखिल की जाती है। अब हाईकोर्ट ने गुरुवार को को चोकसी की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिसके बाद फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार रात 8.09 बजे डोमिनिका के मेलविले हॉल एयरपोर्ट से वापस उड़ान भर ली।
एंटीगा और बरबुडा से फरार होने के बाद डोमिनिका में मिला चोकसी।
सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उड़ान मार्ग की जानकारी के अनुसार यह बात सामने आयी है कि फ्लाइट मैड्रिड की ओर उड़ान भर रही है हालांकि भारतीय एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि चोकसी को वापस लाने के लिए भेजे गए उनके दल इस विमान में लौट रहे हैं या नहीं। बता दे कि एंटीगा और बरबुडा से फरार होने के बाद चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया था।