Hindi Newsportal

PNB में एक और घोटाले का खुलासा, भूषण पावर पर 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप

0 728

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को एक और बड़े घोटाले का पता लगाया है. पंजाब नेशनल बैंक ने भूषण पावर एंड  स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) पर 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बीपीएसएल कंपनी के इस फर्जीवाड़े की शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से की है.

बैंक ने शेयर बाज़ार को भी इस गबन की सूचना दे दी है. दी हुई सूचना में बैंक ने कहा,” फॉरेंसिक ऑडिट जांच और स्वतः संज्ञान लेकर कंपनी तथा निदेशकों के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर बैंक ने आरबीआई को 3,805.15 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है.”

शेयर बाज़ार को दी सूचना में बैंक ने यह भी बताया कि कंपनी ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया.

पीएनबी ने कहा, ‘कंपनी ने बैंक कोष का गबन किया और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की. फिलहाल मामला एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) में काफी आगे बढ़ चुका है और बैंक अच्छी वसूली की उम्मीद कर रहा है.’

ALSO READ: कर्नाटक में जारी रहेगी गठबंधन सरकार, अफवाहों के जरिये गठबंधन में फूट डालने की…

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी पीएनबी बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज का चूना लगा चुका है. 2018 में घोटाले के सामने आने से कुछ महीने पहले ही वह भारत से फरार हो गया था.

नीरव मोदी ने विदेशों में अन्य भारतीय बैंकों से कर्ज लेने को लेकर पीएनबी शाखाओं से गलत तरीके से गारंटी ऋणपत्र प्राप्त किए.

घोटाला सामने आने के बाद सीबीआई और ईडी ने केस दर्ज कर उसकी संपत्तियां जब्त कीं. फिलहाल लंदन की एक कोर्ट में उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.