Hindi Newsportal

मैदान के ऊपर भारत विरोधी बैनर वाले प्लेन से BCCI चिंतित; आईसीसी से की शिकायत, कहा ‘यह स्वीकार्य नहीं’

0 711

शनिवार को भारत श्रीलंका मैच के दौरान हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर भारत विरोधी बैनर लेकर उड़ते विमान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चिंता ज़ाहिर की है और इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से की है.

बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को लेकर आश्वासन की मांग की है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमने आईसीसी को लिखा है, हैडिंग्ले में जो भी हुआ उसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. अगर सेमीफाइनल में इस तरह की घटना दोहराई गई तो यह बेहद दुर्भाग्यशाली होगा. हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है.’’

दरअसल शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे विश्व कप मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक संदिग्ध प्लेन दिन में पांच बार अलग-अलग भारत विरोधी बैनर लगाकर गुजरा. यह घटना भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान पहली बार देखी गयी, जिसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी इसे कई बार देखा गया.

प्लेन की मैदान के ऊपर से उड़ान के दौरान, उसे ‘कश्मीर के लिए न्याय’ और  ‘भारत नरसंहार बंद करो, कश्मीर को आजाद करो’, ‘भारत में मॉब लिंचिंग बंद की जाए’ जैसे बैनर्स के साथ उड़ते हुए देखा गया.

बीसीसीआई ने इसे भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया है और आईसीसी के सामने आधिकारिक शिकायत दर्ज कर आने वाले मैच में खिलाडियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आश्वासन की मांग की है.

ALSO READ: PNB में एक और घोटाले का खुलासा, भूषण पावर पर 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की…

आईसीसी ने भी लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर नाराज़गी जताई है. इस घटना के बाद आईसीसी ने मैनचेस्टर तथा बर्मिघम की पुलिस से बात की. पुलिस ने आईसीसी को भारोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आस-पास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगी.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के बैनर्स के साथ प्लेन को स्टेडियम के ऊपर उड़ते हुए देखा गया है. इससे पहले 29 जून को पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान मैच के दौरान बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाले बैनर्स के साथ प्लेन स्टेडियम के ऊपर उड़ता दिखाई दिया था.

नौ और 11 जुलाई को होने वाले दो सेमीफाइनल के लिए क्रमश: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में विश्वकप के सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे.