नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए. सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इसके बाद वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर जाएंगे. यह यात्रा 4-5 सितंबर के बीच निर्धारित है.
पीएम मोदी ने अपनी इस विदेश यात्रा को लेकर कहा, ‘मैं ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं. मैं सुलतान हाजी हसनल बोलकियाह और शाही परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलूंगा. ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके.’
इससे साथ ही उन्होंने कहा, ‘ब्रुनेई से मैं 4 सितंबर को सिंगापुर के लिए रवाना होऊंगा. मैं वहां राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरतनम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और रिटायर्ड वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और गहरा करने के लिए चर्चा की उम्मीद करता हूं.’
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार के मुताबिक, पीएम मोदी ब्रुनेई के साथ संबंधों और सहयोग के सभी पहलुओं पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
मजूमदार ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, हम ब्रुनेई के साथ बहुत गर्मजोशीपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं और हमारे जुड़ाव में रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता, भवन, संस्कृति और जीवंत लोगों से लोगों के आदान-प्रदान जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं.”