पीएम मोदी आज दिल्ली के ‘हाईटेक प्रगति मैदान टनल’ का करेंगे उद्घाटन
आज दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना ( Pragati maidan integrated transit corridor project) की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि यह परियोजना प्रगित मैदान रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का एक अभिन्न अंग है। इस अंडरपास के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबेधित करेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि यह इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना 920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाई गई जो की पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक लोगों को आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। इस परियोजना के तहत बनाए गए अंडरपास में स्मार्ट फायर मैनेजमेंट मॉडर्न वेंटिलेशन और ऑटोमेटेड वाटर ड्रैनेज सिस्टम, डिजिटल रूप से संचालित CCTV कैमरे और सुरंग के अंदर सार्वजनिक अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस अंडर पास के शुरू हो जाने से आइटीओ क्षेत्र, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर यातायात जाम कम हो जाएगा, वहीं प्रदूषण में भी कमी आएगी। वाहन चालकों की 15 से 20 मिनट समय की बचत होगी, जाम में फंसने पर खर्च होने वाले ईंधन के पैसे बचेंगे। यहां से गुजरने वाले कुल वाहनों में से सुरंग सड़क से प्रति दिन 78 प्रतिशत तक वाहन गुजरेंगे और जाम समाप्त होने से प्रति वर्ष करीब 13000 टन कार्बनडाई आक्साइड कम उत्पन्न होगी।