प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में ‘की टू द सिटी’ (शहर की चाबी) सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें भारत और अर्जेंटीना के बीच मजबूत होते रिश्तों में अहम योगदान देने के लिए दिया गया। ब्यूनस आयर्स की सिटी गवर्नमेंट की ओर से यह सम्मान विश्व के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही दिया जाता है, जो किसी शहर के सांस्कृतिक, राजनीतिक या आर्थिक जीवन से विशेष रूप से जुड़े होते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के प्रति आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्यूनस आयर्स के सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी से ‘की टू द सिटी’ प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान भारत-अर्जेंटीना संबंधों को और मजबूत करने में हमारे साझा प्रयासों की मान्यता है।”
Honoured to receive the Key to the City of Buenos Aires from Mr. Jorge Macri, Chief of the City Government of Buenos Aires.@jorgemacri pic.twitter.com/wNggutMwtt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि पिछले 57 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा की है। यह दौरा प्रधानमंत्री के पांच देशों की यात्रा कार्यक्रम का तीसरा पड़ाव है। ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ, जहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी लोग तिरंगे झंडे लहराते और पारंपरिक संगीत पर नाचते नजर आए।
ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधीजी की सोच और उनके सिद्धांत आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। वहीं टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि 1924 में टैगोर की अर्जेंटीना यात्रा ने यहां के विद्वानों और छात्रों के मन पर गहरी छाप छोड़ी थी, और उनकी शिक्षा पर आधारित दृष्टि आज भी प्रेरणादायक बनी हुई है।
Rendí homenaje a Mahatma Gandhi en Buenos Aires. Su visión atemporal e ideales nobles siempre guiarán a la humanidad. Los ideales de Bapu resonan en todo el mundo. Le brindan fuerza y esperanza a millones. Inspirados por él, repetimos nuestro compromiso para construir un mundo… pic.twitter.com/2OkyaCHBYa
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रपिता माने जाने वाले जनरल जोस दे सैन मार्टिन को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि सैन मार्टिन का साहस और नेतृत्व अर्जेंटीना के इतिहास में अमिट भूमिका निभाता है और वे आज भी वहां के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, फार्मा, खनन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर सहमति बनी। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है, जो भविष्य में द्विपक्षीय सहयोग को और भी गहरा बना सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.