शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया गया. 17 से 22 जनवरी तक चलने वाला यह एक्सपो मोबिलिटी से जुड़ी सभी कंपनियों को एक मंच पर लाएगा. इसके उद्घाटन के लिए पीएम मोदी मौजूद रहे. भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है…इतनी कई देशों की आबादी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हर्दीप सिंह पुरी समेत कई महत्वपूर्ण नेता और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे.
भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ज़बरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है. उन्होंने आगे कहा, “भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा. विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है.”
पीएम मोदी ने कहा कि कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था. पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे. आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है. उन्होंने आगे कहा, कि इस वर्ष भारत मोबिलिटी एक्स्पो का दायरा काफी बढ़ गया है. पिछली बार 800 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी यह एक्सपो चल रहा है.