Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें एपिसोड में देश को किया संबोधित, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा 

PM Modi (file image)
0 524

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें एपिसोड में देश को किया संबोधित, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा 

 

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। सम्बोधन के दौरान उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। इस दौरान उन्होंने ने हाल ही में नामीबिया से देश में लाए गए चीतों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों चीतों ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। चीतों के देश में लौटने से देश में खुशी का माहौल है।

 

 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है। उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने।

पीएम मोदी ने अनाज पर बात करते हुए कहा कि पिछले महिने मैंने मोटे अनाज की बात कही थी और अगले साल ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ मनाने की बात कही थी। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता है। मुझे कई पत्र मिले जिसमें लोगों ने मिलेट को अपने भोजन का हिस्सा बनाया है। कुछ लोगों ने मिलेट से बनने वाली पारंपरिक व्यंजनों के बारे में बताया है। वह बोले, मुझे लगता है कि हम सबको मिलकर ई-बुक तैयार करनी चाहिए जिसमें लोग मिलेट से बनने वाले व्यंजनों और अपने अनुभवों को सझा कर सकें। इससे ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ से पहले हमारे पास सार्वजनिक इनसाइक्लोपीडिया भी तैयार होगा जिसे MYGOV पर भी प्रकाशित कर सकते हैं।