संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई. आज संसद सत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली हैं. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और माता सोनिया गांधी मौजूद रहे.
#WATCH कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली।
(वीडियो सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/IQjkBFcuw3
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 28, 2024
गौरतलब है कि, प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में हुए उपचुनाव में 6.22 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं आज वह केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने संसद पहुंची. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा कामकाज बाधित ही रहा है.
Top Updates
- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा में प्रवेश किया और संसद सदस्य के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की.
#WATCH कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा में प्रवेश किया और संसद सदस्य के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की।
(वीडियो सोर्स: एआईसीसी) pic.twitter.com/tFvz143AKj
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 28, 2024
- दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के साथ संसद पहुंचीं. सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के साथ संसद पहुंचीं।
सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं।” pic.twitter.com/EJgQOiJCAI
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 28, 2024
- राहुल गांधी संग प्रियंका गांधी संसद भवन पहुंच चुकी हैं. इस दौरान सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी दिखे. संसद के शीतकालीन सत्र की 11 बजे से शुरुआत होगी. इसके बाद वह लोकसभा में संसद के तौर पर शपथ लेंगी.