नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. घने कोहरे की चादर ने आसमान को ढक लिया है. वहीं भारत के दक्षिणी राज्यों में तूफान फेंगल का कहर है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 28 नवंबर को तटीय तिमलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की आशंका है.
IMD ने आगे कहा, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 28 और 30 नवंबर को बारिश होने की संभावना है.
IMD ने भारत के उत्तरी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. मसौम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में 28 नवंबर से 29 नवंबर तक, उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक, तथा पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वीडियो तमिलनाडु के नागपट्टिनम से है.
#WATCH IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के 28 नवंबर की शाम से 29 नवंबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
वीडियो तमिलनाडु के नागपट्टिनम से है। pic.twitter.com/j8cr1dNBQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार (28 और 29 नवंबर) के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है. इससे सुबह और रात के समय में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.