पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लाल शाहबाज कलंदर के उर्स से पहले दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य घायल हो गए। दोनों दुर्घटनाएं श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे वाहनों के साथ हुईं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पहली घटना शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद इलाके में हुई, जहां सेहवान जा रही एक वैन की ट्रेलर से टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, वैन ने पहले एक गधे की गाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को नवाबशाह रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और यात्रियों ने दम तोड़ दिया।
दूसरी दुर्घटना खैरपुर जिले के रानीपुर में हुई, जहां बुरेवाला से आ रही एक बस ने श्रद्धालुओं से भरे रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। सभी मृतक और घायल बुरेवाला से थे और लाल शाहबाज कलंदर के उर्स में शामिल होने के लिए सेहवान जा रहे थे। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
लाल शाहबाज कलंदर का वार्षिक उर्स 19 फरवरी (18 शाबान) से शुरू होगा, जिसके मद्देनजर सिंध सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। हर साल हजारों श्रद्धालु इस सूफी संत को श्रद्धांजलि देने के लिए सेहवान पहुंचते हैं।
सरकार और प्रशासन यातायात सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.