Hindi Newsportal

सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

0 22

राज्यसभा में जारी टकराव के बीच विपक्ष की तरफ से सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लागा गया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने सभापति पर पक्षपात पूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहले ही दावा किया गया था कि अविश्वास प्रत्साव के लिए जरूरी संख्या उनके पास है.

 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि INDIA गठबंधन ने औपचारिक रूप से राज्सभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राज्यसभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण इंडिया ग्रुप के सभी घटक दलो के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इंडिया की पार्टियों के लिए यह बेहद ही कष्टकारी निर्णय रहा है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्ण कदम उठाना पड़ा है. यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है.’

 

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संयज सिंह ने संसद परिसर में बताया कि करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस राज्यसभा सभापति के सचिवालय को दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों ने अगस्त में ही आवश्यक हस्ताक्षर जुटा लिए थे, लेकिन उन्होंने धनखड़ को “एक और मौका देने” का निर्णय लिया था.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.