दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी जीत की हर संभव प्रयासों में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ऑटो चालक के घर भोजन करने कोंडली पहुंचे. विधानसभा चुनाव के पहले केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए वादों की सौगात ला दी है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कोंडाली इलाके में एक ऑटो चालक के घर पर दोपहर का भोजन किया. केजरीवाल ने इसके बाद ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. केजरीवाल ने अपनी गारंटी में इंश्योरेंस, बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि, उनके बच्चों के लिए कोचिंग का खर्चा उठाने और वर्दी के खर्चे के लिए राशि देने का ऐलान किया गया है.
केजरीवाल न्यू कोंडली में करीब एक घंटे ऑटो चालक के घर रुके. न्यू कोंडली में ऑटो ड्राइवर नवजीत के घर खाना खाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल करीब एक घंटे ऑटो चालक के घर रुके. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटोवालों का नमक खाया है. नमक का कर्ज अदा करना पड़ेगा. आज मैं दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 5 बड़े ऐलान करना चाहता हूं.
क्या है केजरीवाल के ऐलान
केजरीवाल की गारंटी की बात करें तो उनकी गारंटी में ऑटो चालकों के परिवार का खयाल रखा गया है. ऐलान में केजरीवाल ने कहा, कि ऑटो ड्राइवर की बेटियों की शादी में एक लाख रुपए की सहायता की जाएगी. साथ ही ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी केजरीवाल सरकार उठाएगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में दो बार ढाई-ढाई हजार रुपए उनके खाते में भी आएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूछो ऐप फिर से चालू किया जाएगा.