Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सीएम योगी की आँखों से छलके आँसुओं का यह वीडियो ‘कश्मीर फाइल्स’ देखने के दौरान का नहीं है, पढ़ें पूरा सच

0 1,615

फैक्ट चेक: सीएम योगी की आँखों से छलके आँसुओं  का यह वीडियो ‘कश्मीर फाइल्स’ देखने के दौरान का नहीं है, पढ़ें पूरा सच

 

इन दिनों देश में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के चर्चे जोरों पर हैं । पीड़ित कश्मीरी पंडितों पर आधारित इस फिल्म के चर्चे सोशल मीडिया से लेकर देश की संसद तक हो रहे हैं। हाल ही 11 मार्च हो इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद सभी के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं।  यहां तक की देश की लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को समाने लेकर आती है।

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर बीजेपी कई दिग्गज नेता व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम योगी को भावुक होकर रोते देखा जा सकता है, बता दें वायरल वीडियो को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सीएम योगी किसी ऑडिटोरियम या सिनेमा हॉल में लोगों के बीच बैठे हुए हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखकर रो रहे हैं।

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर लिखा गया है कि “The kashmir files Movie को देख रो पड़े योगी आदित्यनाथ. आप सभी से निवेदन है आप भी एक बार जरूर देखें.“।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहां देखें।

 

फैक्ट चेक 

क्या सीएम योगी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखकर रो रहे हैं? इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल की। अपनी पड़ताल के पहले चरण में हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रांस में तब्दील किया इसके बाद गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

लेकिन इस दौरान हमें गूगल पर वायरल वीडियो की सही जानकारी देने वाली कोई रिपोर्ट अथवा वीडियो नहीं मिला। जिसके बाद हमने वीडियो की ठोस जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स जैसे “CM Yogi crying” से खोजा।

जिसके बाद हमें ABP न्यूज़ के यूट्यूब पर अक्टूबर 17, 2017 को अपलोड हुए एक वीडियो में सीएम योगी के आँखों से छलकते आंसुओं की वायरल क्लिप प्राप्त हुई।  नीचे वीडियो में देखें।

 

इस दौरान प्राप्त वीडियो में न्यूज़ एंकर द्वारा जानकारी दी जा रही है कि यह वीडियो गोरखपुर में शहीदों के नाम पर आयोजित एक दीपदान कार्यक्रम के दौरान का है। जहां शहीदों के याद में हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं ‘ चला, जिसे सुनने पर सीएम योगी भावुक हुए और रो पड़े।

इसके बाद प्राप्त वीडियो में दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए हमने और छानबीन की। जिसे बाद हमें वायरल वीडियो से संबंधित मामले को लेकर newstrack.com नामक वेबसाइट पर अक्टूबर 18, 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।

प्राप्त रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक साल 2017 में गोरक्षपीठ के भीम सरोवर पर भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ इंडिया ‘भाई‘ की ओर से  ‘एक दीया शहीदों के नाम’ नामक दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर  आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार्डर फिल्म के गीत संदेशे आते हैं, गीत पर नृत्य के दौरान सीएम योगी भावुक हो गए और रोने लगे।

सीएम योगी की आँखों से छलकते हुए आंसुओं के वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से यह पता चला कि वीडियो साल 2017 के दौरान का है। जहां सीएम योगी ‘द कश्मीर फिल्स’ फिल्म देखने पर नहीं बल्कि साल 2017 में गोरखपुर में शहीदों की याद में आयोजित एक दीपदान कार्यक्रम के दौरान शहीदों के लिए भावुक होकर रो पड़े थे।