Nvidia बनी दुनिया की पहली कंपनी जिसने छुआ 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा

ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, एनविडिया (Nvidia) ने बुधवार को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 417 लाख करोड़ रुपये) का मार्केट कैप हासिल कर लिया। खास बात ये है कि कंपनी ने सिर्फ तीन महीने पहले ही 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था। यह तेजी बताती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने किस तरह पूरी दुनिया के बाजारों को बदल कर रख दिया है — और Nvidia अब इस AI युग की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है।
पहले सिर्फ गेमिंग ग्राफिक्स चिप बनाने वाली कंपनी के रूप में जानी जाने वाली Nvidia आज दुनिया की सबसे एडवांस AI हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी बन चुकी है। इसके प्रोसेसर ही बड़े AI मॉडल्स — जैसे OpenAI का ChatGPT और एलन मस्क के xAI — को पावर देते हैं। इसी वजह से Nvidia को आज AI रेवॉल्यूशन का असली इंजन माना जा रहा है।
कंपनी के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड $209.40 पर पहुंच गए। नवंबर 2022 से अब तक Nvidia के शेयरों में 1,087% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है — यानी तब से जब ChatGPT लॉन्च हुआ था और दुनिया में जनरेटिव AI को लेकर जबरदस्त उत्साह शुरू हुआ।
Nvidia का मौजूदा वैल्यूएशन अब पूरे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट से भी बड़ा हो गया है। इतना ही नहीं, यह यूरोप के पूरे Stoxx 600 इंडेक्स के लगभग आधे मूल्य के बराबर है।
कंपनी के सह-संस्थापक और CEO जेनसन हुआंग आज सिलिकॉन वैली के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माने जाते हैं। ताइवान में जन्मे और नौ साल की उम्र में अमेरिका शिफ्ट हुए हुआंग ने 1993 में Nvidia की शुरुआत की थी। आज उनके नेतृत्व में Nvidia के H100 और Blackwell जैसे प्रोसेसर आधुनिक AI क्रांति की रीढ़ बन चुके हैं।





