Hindi Newsportal

अब ट्विटर यूज़ करने के लिए लगेंगे पैसे, इन यूज़र्स को देने होंगे पैसे

एलन मस्क: फाइल फोटो
0 593

अब ट्विटर यूज़ करने के लिए लगेंगे पैसे, इन यूज़र्स को देने होंगे पैसे

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर को दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क ने खरीद लिया है। जिसके बाद से ट्विटर पर कई बदलाव होने की आशंका जताई जा रही थी। इन बदलावों में एक बात यह भी चल रही थी कि ट्विटर जैसी सर्विस मुफ्त में नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे में इन आशंकाओं पर एलन मस्क ने खुद ही जवाब दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कमर्शियल और सरकारी यूजरों को इसके लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ सकती है। हालांकि कैजुअल यूजरों के लिए यह प्‍लेटफॉर्म हमेशा मुफ्त रहेगा।

बता दें मस्‍क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। इस तरह की खबरें हैं कि वह इसमें आमूलचूल बदलाव कर सकते हैं। इसके तहत कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजय गाड्डे को हटाया भी जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गाय है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाहते हैं। हालांकि पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे को निकाला जाएगा इसे लेकर अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.