बुधवार से शुरू होगा श्रीलंका का संसदीय सत्र, फिर से चुनाव कराने की उठी मांग
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच बुधवार से संसद का सत्र शुरू होने खबर आरही है। बताया जा रहा है सत्र के दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। शनिवार को ही नेता प्रतिपक्ष एवं सामागी जन बालावेगाया (एसजेबी) के प्रमुख सजित प्रेमदासा ने कहा था कि पीएम राजपक्षे के खिलाफ देश की संसद के अगले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
सजीत प्रेमदास ने ये जानकारी स्थानीय मीडिया को दी थी। प्रेमदासा ने 11 अप्रैल को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। कोलंबो पेज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए दिलन परेरा को नामित करने की योजना बनाई है, जिनके नामांकन का मुख्य विपक्षी दल एसजेबी विरोध कर रहा है।
बता दें श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के अध्यक्ष मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को पोलोन्नारुवा में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए देश में नए सिरे से चुनाव कराने का आह्वान किया.