Hindi Newsportal

दुर्गापुर हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट की उड़न को लैंडिंग के दौरान भयंकर टर्बुलेंस करना पड़ा सामना,कई यात्री हुए घायल 

Spicejet Plane: File Photo (ANI)
0 597

दुर्गापुर हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट की उड़न को लैंडिंग के दौरान भयंकर टर्बुलेंस करना पड़ा सामना,कई यात्री हुए घायल 

रविवार को स्पाइसजेट एयरलाइन की मुंबई-दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय भयंकर एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, बताया जा रहा है कि इस टर्बुलेंस से प्लेन में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए।

गौरतलब है कि स्पाइसजेट के विमान बोईंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। जब यह विमान लैंड करने वाला था तभी गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंस गया। बता दें इस भयानक एयर टर्बुलेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टर्बुलेंस से प्लेन में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है टर्बुलेंस के दौरान प्लान में रखा सामान फर्श पर छितराया पड़ा है, और ऑक्सीजन मास्क लटक रहे हैं, यहां तक कि केबिन बैगेज भी यात्रियों के ऊपर आ गिरे हैं।

इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि, “दुर्गापुर में उतरते समय एक फ्लाइट को हुई अशांति और यात्रियों को हुई क्षति दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जांच के लिए एक टीम भेजी है। मामले को बेहद गंभीरता और चतुराई से निपटाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है।