Hindi Newsportal

NCB ने मुंबई के एक गोदाम से 120 करोड़ रूपये की कीमत का MD ड्रग किया बरामद

0 495

NCB ने मुंबई के एक गोदाम से 120 करोड़ रूपये की कीमत का MD ड्रग किया बरामद

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। NCB ने मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित एक गोदाम से 50 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये की है।

शुक्रवार कोएनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने यह जानकारी दी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले तीन अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी कर 10 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इस सिलसिले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत लग-अलग शहरों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि मेफेड्रोन की नशा करने वालों में यह कोकीन और हेरोइन से भी ज्‍यादा अहमियत रखता है क्‍योंकि इनके मुकाबले इससे नशा काफी अधिक मात्रा में होता हैकई अलग-अलग नामों से बिक्री की जाती है। जो लोग इनका नशा करते हैं उनके बीच इसके कई सारे कोड नेम मशहूर हैं। वैसे तो यह कोई दवा नहीं, बल्कि एक तरह का सिंथेटिक खाद है जिसका इस्‍तेमाल पौधों के लिए किया जाता है।