Hindi Newsportal

NCB को बड़ी कामयाबी, डार्कनेट से देशभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

0 753
NCB को बड़ी कामयाबी, डार्कनेट से देशभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को आज यानी मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहाँ एनसीबी ने मंगलवार को डार्कनेट के माध्यम से देशभर में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने 15,000 एलएसडी ड्रग्स जब्त किया है जो व्यावसायिक मात्रा का 2.5 गुना है। इसकी व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है। एलएसडी ड्रग बहुत खतरनाक है।

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह एक प्रेस वार्ता कर इस जब्ती की जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हमने दो मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 15,000 एलएसडी ड्रग की जब्ती की है, जो व्यावसायिक मात्रा का 2.5 गुना है। इसकी व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है। यह एक सिंथेटिक दवा है और बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में एनसीबी की यह सबसे बड़ी जब्ती है।

उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि यह एक ऐसा नेटवर्क था जिसके तार दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश आदि में तो फैले हुए थे ही साथ ही पोलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका से भी जुड़े हुए थे। इस नेटवर्क में ज्यादातर शिक्षित लोग हैं और इसके कंज्यूमर युवा और छात्र हैं।

गौरतलब है कि ‘डार्कनेट’ का मतलब इंटरनेट में गहराई में छिपे उन मंचों से है जिनका इस्तेमाल गैर कानूनी गतिविधियों में किया जाता है। जैसे मादक पदार्थ को बेचने, पोर्नोग्राफी सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य गैरकानूनी गतिविधियां।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.